भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी का आज 92 साल की उम्र में निधन हो गया है। लता जी के निधन की खबर से देश भर में शोक की लहर दौड़ गई है। इस अवसर पर उनसे जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा हम आपको बता रहे हैं। एक ऐसा शख्स था जो विदेश से फोन करके लता जी से गीत सुनता था। वो भी सिर्फ एक खास गाना सुनने के लिए कॉल करता था।
दरअसल, 1956 में आई फिल्म चोरी-चोरी का एक बहुत ही मशहूर गाना है- रसिक बलमा दिल क्यों लगाया…इसे लता जी ने गाया था। एक बार फिल्म निर्माता-निर्देशक महबूब खान बीमार थे और वे अमेरिका के लॉस एंजिल्स में अपना इलाज करवा रहे थे। अस्पताल के बिस्तर पर लेटे हुए यह गाना सुनने की तलब हो रही थी। उनके साथ वालों ने पहले वहां पता किया कि शायद कहीं इस गाने की रिकॉर्ड मिल जाए, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उसके बाद उन्होंने लॉस एंजिल्स से ही लता मंगेशकर के घर मुंबई में फोन लगा दिया और लता जी से कहा कि ‘रसिक बलमा दिल क्यों लगाया तोसे…’बार-बार यह गाना सुनने का मन हो रहा है। मेहरबानी करके मुझे यह गाना अपनी आवाज में सुना दो।
लता मंगेशकर ने भी महबूब खान की इच्छा का मान रखते हुए उन्हें गाना सुनाया। उस दौर में इंटरनेट नहीं था, इंटरनेशनल कॉल का काफी पैसा लगता था, उसके बाद भी महबूब खान ने इसकी फिक्र न करते हुए लता मंगेशकर से फोन पर गाना सुना। उसके बाद महबूब खान ने गुजारिश की, कि जब भी हमारा मन करे आप यह गाना सुनाएं, इस पर भी लता जी ने हां कहते हुए कहा था कि महबूब साहब, आप जब भी चाहें मुझे फोन कर सकते हैं। रात हो या दिन, जितनी बार आप कहेंगे, मैं उतनी बार यह गाना आपको गाकर सुनाऊंगी। उसके बाद महबूब खान ने 10 से 20 बार लता जी से यह गाना सुना था।
टिप्पणियाँ