छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान लोन वर्राटू के तहत दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कुल नौ नक्सलियों ने शनिवार को आत्मसमर्पण कर दिया है, जिसमें मिलिशिया सदस्य हिड़मा कवासी, सोमाराम मंडावी, मेडिकल टीम सदस्य सुनील नुप्पो, कोसाराम सोड़ी, हिड़मा माड़वी, मंगलू कुंजाम, सोमड़ी लेकाम, महेश मरकाम व हिड़मा उर्फ कोयली ताती ने आज सीआरपीएफ और पुलिस अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भांसी थाने में सीआरपीएफ डीआईजी विनय कुमार सिंह, बटालियन के सीओ दिनेश सिंह चंदेल, एसपी सिद्धार्थ तिवारी की मौजूदगी में छह नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। वहीं, अरनपुर थाने में भी तीन नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। इन सभी नक्सलियों के मुख्यधारा में लौटने पर सीआरपीएफ व पुलिस अधिकारियों ने उपहार व प्रोत्साहन राशि देकर स्वागत किया। इस मौके पर एएसपी राजेंद्र जायसवाल, एसडीओपी करन उइके, डीएसपी आशारानी पाठक सहित अन्य मौजूद रहे।
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ