पश्चिम यूपी में विधानसभा चुनाव प्रचार ने जोर पकड़ लिया है। मुरादाबाद और आगरा जिले में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर हमला बोला। वहीं, कांग्रेस के नेता दीपेंद्र हुड्डा ने योगी सरकार पर हमला बोला, अखिलेश- जयंत की जोड़ी ने योगी आदित्यनाथ पर तंज कसे।
राहुल गांधी के संसद भाषण पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि उन्हें इस बात का पता नहीं है कि चीन, पाकिस्तान की दोस्ती पहले प्रधानमंत्री नेहरू ने मजबूत करवाई थी और उनकी दादी इंदिरा गांधी के समय काराकोम हाइवे पीओके में बना था। उन्होंने कहा कि देश के रक्षा में लगे सैनिकों का अपमान करने में कांग्रेस को बाज आना चाहिए। बीजेपी के मंत्री कृष्ण पाल गुज्जर ने अखिलेश-जयंत के गठबंधन को ठगबंधन बताते हुए कहा है कि सपा में इतना दम नहीं है कि वो अकेले योगी आदित्यनाथ का मुकाबला कर सके। हरियाणा के रोहतक से कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि यूपी में राम राज्य नहीं यमराज है।
उधर बुलन्दशहर, अलीगढ़ में सपा नेता अखिलेश यादव और राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने योगी सरकार पर अपने राजनीतिक हमले जारी रखे। अखिलेश यादव ने कहा कि योगी जी को वापस उत्तराखंड भेज देंगे। जयंत चौधरी ने भी योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा। दूसरी ओर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि पिछले पांच साल से दंगे फैलाने वाले जेलों में सड़ रहे हैं, बदमाशों ने अपनी जमानतें तुड़वा कर जेल में जाना पसंद किया है ऐसा तभी हुआ है जब जनता ने बीजेपी की सरकार को चुना और ये विश्वास किया कि हम ही उन्हें इस राज्य की गुंडागर्दी रंगदारी से बचा सकते हैं। सीएम योगी ने कहा हमसे कहा जा रहा है हम कैराना और मुजफ्फरनगर की बात करके चुनाव को सांप्रदायिक रंग दे रहे हैं। अरे हम क्यों भूले कैराना को मुजफ्फरनगर को हम तो अयोध्या को भी आज तक नहीं भूले, जहां राम भक्तों पर गोली चलाई। हम नहीं भूले तभी वहां भगवान राम का भव्य मंदिर बन रहा है और ये तो कब्रिस्तानो की दीवारों को बनवाते थे।
टिप्पणियाँ