राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। ऐसे में सभी दल डोर टू डोर सम्पर्क साधने में जुटे हुए है। इसी कड़ी में कांग्रेस के लिए डोर टू डोर संपर्क करने निकले पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को एक अजीबो-गरीब स्थिति का सामना करना पड़ा। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल शुक्रवार की दोपहर तकरीबन 3.35 बजे सिद्धू अमृतसर के तिलक नगर की एक गली में डोर टू डोर प्रचार करने के लिए पहुंचे थे। गलियों के तंग होने की वजह से सिद्धू की गाड़ियों का काफिला आगे नहीं जा सका जिसके कारण सिद्धू पैदल ही आगे निकल गए और वहां एक कांग्रेसी कार्यकर्ता के घर पहुंचे। यहां उनकी बैठक होनी थी। सिद्धू के पहुंचने के बाद उनके समर्थक काफी देर तक कांग्रेस कार्यकर्ता का दरवाजा खटखटाया गया, लेकिन किसी ने दरवाजा नहीं खोला। इससे नाराज सिद्धू बिना किसी से मिले ही वहां से निकल गए।
क्रोध इतना की महिलाओं से भी नहीं की बात
सिद्धू वहां पहुंचे, दो सेकंड के लिए रुके और आगे निकल गए। आगे जाकर मौजूद समर्थकों ने वहां खड़ी दो महिलाएं से मिलने की बात कही, तो सिद्धू ने कहा कि छोड़ो और आगे चले गए। इस संबंध में साथ मौजूद पार्षद मोती भाटिया ने कहा कि वहां कोई इवेंट नहीं था। जबकि उनका एक समर्थक उन्हें वहां ले गया था।
टिप्पणियाँ