मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले का नाम अब नर्मदापुरम होगा। वहीं, कवि माखनलाल चतुर्वेदी की जन्मस्थली बाबई अब माखन नगर के नाम से जानी जाएगी। राज्य सरकार ने इन दोनों ही जगहों का नाम बदलने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा था, जिसे मंजूरी दे दी गई है।
यह जानकारी मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर दी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने ट्वीट में माखनलाल चतुर्वेदी की प्रसिद्द कविता पुष्प की अभिलाषा की चार लाइन लिखकर माखनलाल चतुर्वेदी की जन्म स्थली बाबई का नाम बालने के आग्रह को स्वीकार करने के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया है।
पवित्र नर्मदातट पर बसे होशंगाबाद शहर को अब मध्यप्रदेश की प्राणदायिनी मैया नर्मदा की जयंती के शुभ दिन से 'नर्मदापुरम' कहा जायेगा। पूर्व में ही संभाग का नाम नर्मदापुरम किया जा चुका है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 3, 2022
सीएम शिवराज ने होशंगाबाद का नाम नर्मदापुरम रखने के आग्रह को स्वीकार करने के लिए भी केंद्र सरकार का आभार जताया है। सीएम शिवराज ने ट्वीट के माध्यम से घोषणा कर बताया नर्मदा जयंती पर परिवर्तित हो जाएगा नाम
होशंगाबाद को 'नर्मदापुरम' और बाबई को 'माखन नगर' करने का प्रस्ताव मध्यप्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार को भेजा था, जिसे स्वीकृति मिल गई है।
जन आकांक्षाओं के अनुरूप इस सुखद निर्णय के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी और केंद्र सरकार के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 3, 2022
टिप्पणियाँ