पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच घमासान बढ़ता ही जा रहा है। ममता बनर्जी द्वारा सोमवार को राज्यपाल को अपने ट्विटर अकाउंट से ब्लॉक करने के बाद राज्यपाल ने अब उन्हें जवाब दिया है। राज्यपाल ने ट्वीट किया, “संविधान के अनुच्छेद 159 के तहत यह सुनिश्चित करना अनिवार्य है कि राज्य में कोई भी संवैधानिक मानदंड और कानून के नियमों को “ब्लॉक” नहीं किया जा सकता है, जो “भारत के संविधान के प्रति सच्ची आस्था और निष्ठा रखते हैं। अनुच्छेद 167 के तहत यह मुख्यमंत्री का संविधान “कर्तव्य” है कि वह राज्य के मामलों के प्रशासन और कानून के प्रस्तावों से संबंधित ऐसी जानकारी प्रस्तुत करे जो राज्यपाल मांगे. राज्यपाल को अब दो साल से सूचना “ब्लॉक” क्यों ?”
गौरतलब है कि ममता बनर्जी ने कहा था कि वे राज्यपाल धनखड़ के ट्वीट्स से परेशान थीं। ऐसे में उन्होंने यह कदम उठाया। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि वे राज्य के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को धमकाने का काम कर रहे थे।
टिप्पणियाँ