मद्रास हाईकोर्ट ने तंजावुर में हिंदू छात्रा लावण्या की आत्महत्या के मामले को सीबीआई को सौंपने का आदेश दिया है। लावण्या के परिजनों ने कन्वर्जन का आरोप लगाया है, जबकि पुलिस ने एफआईआर में कन्वर्जन का जिक्र नहीं किया है। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने भी इस मामले को बहुत ही गंभीरता से लिया है। आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो के नेतृत्व में एक टीम तमिलनाडु के तंजावुर के दौरे पर भी है। जहां वह पीड़िता के माता-पिता, सहपाठियों से बातचीत करेगी। बता दें कि छात्रा की आत्महत्या की वजह सामने आए इसलिए पांचजन्य इस मामले को प्रमुखता से उठा रहा है।
मद्रास उच्च न्यायालय की मदुरै बेंच ने तंजावुर में छात्र की मौत के मामले को सीबीआई को ट्रांसफर करने का आदेश दिया है। तंजावुर में हिंदू छात्रा लावण्या ने पिछले दिनों आत्महत्या कर ली थी। वह सेक्रेड हार्ट हायर सीनियर सेंकेंडरी स्कूल की छात्रा थी। आरोप है कि स्कूल के अधिकारियों की ओर से उस पर ईसाई मत अपनाने यानी कन्वर्जन का दबाव डाला जा रहा था। उसके साथ बहुत क्रूरता की गई। शौचालय तक की सफाई उससे कराई जाती थी। उसकी छुट्टियां रद कर दी गईं। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने भी कहा कि मामले के तह तक जाकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जो भी दोषी होगी उसे छोड़ा नहीं जाएगा। तमिलनाडु सरकार ने स्थानीय निकाय चुनाव और आचार संहिता का हवाला देते हुए आवश्यक सहायता उपलब्ध कराना नहीं चाह रही है। टीम बच्ची के सहपाठियों, इलाज करने वाले डॉक्टर और छात्रा का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर और स्कूल प्रशासन से भी पूछताछ करेगी।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बच्ची लावण्या द्वारा आत्महत्या करने पर गहरा दुख और शोक प्रकट किया है। पार्टी ने इस मामले की जांच के लिए चार सदस्यीय एक समिति बनाई है, जो तंजावुर का दौरा कर अपनी रिपोर्ट भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को सौंपेगी। स्कूल प्रशासन पर आरोप है कि उसने लावण्या को कन्वर्जन के लिए मजबूर किया, उसे प्रताड़ित किया गया। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सांसद संध्या राय के नेतृत्व में समिति का गठन किया है। इस समिति में राय के साथ ही विजयाशांति, चित्रा ताई वाघ और गीता विवेकानंद शामिल हैं। समिति जल्द ही तंजावुर का दौरा कर पीड़ित परिवार से मुलाकात करेगी और अपनी रिपोर्ट जेपी नड्डा को सौंपेगी। इससे पहले भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष वांती श्रीनिवासन ने भी इस मामले को लेकर एक संवाददाता सम्मेलन में राज्य सरकार पर निशाना साधा है। तंजावुर के माइकलपट्टी में सेकर्ड हार्ट्स हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा लावण्या ने 19 जनवरी को आत्महत्या कर ली। पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकी में कहा गया कि लावण्या को उसके छात्रावास की वार्डन साग्या मैरी प्रताड़ित करती थी। वार्डन निजी काम कराने के लिए उसका शोषण करती थी, जिसके कारण उसने आत्महत्या की। लावण्या के माता-पिता का आरोप है कि उसके साथ इसलिए दुर्व्यवहार किया जाता था, क्योंकि लावण्या ने ईसाई मत अपनाने से इंकार कर दिया था।
टिप्पणियाँ