मेरठ के कुख्यात माफिया उस्मान गाजी तक जेल में बैठे बैठे ड्रग्स पहुंच रही थी। ड्रग्स पहुंचाने वाले कोई और नहीं, बल्कि पुलिस वाले ही थे, जिन्हें एसएसपी ने निलंबित कर दिया है।
जेल में हिस्ट्रीशीटर और गैंगस्टर अपराधियों की मौज मस्ती में कोई कसर नहीं है। इस बात की जानकारी जब एसएसपी मेरठ प्रभाकर चौधरी तक पहुंची तो उन्होंने इसकी खोजबीन शुरू करवाई। जानकारी मिली कि पेशी के दौरान अदालत ले जाते वक्त कुछ पुलिसकर्मी ही उन्हें ड्रग्स पहुंचा रहे थे। पुलिस एसएसपी ने चार सिपाहियों की वीडियो ग्राफी करवा कर उन्हें निलंबित कर दिया।
एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि उमेश कुमार,नवीन कुमार, परवीन कुमार और रोहित कुमार चार पुलिस कॉन्स्टेबल्स को सस्पेंड कर दिया गया है। इनके साक्ष्यों की जांच के बाद इन पर मुकदमे किये जाएंगे। उन्होंने बताया कि हम इस बात भी पड़ताल कर रहे हैं कि पुलिस तक कौन ड्रग्स की सप्लाई कर रहा था।
टिप्पणियाँ