अलीगढ़ के बीजेपी सांसद सतीश गौतम ने पूर्व राष्ट्रपति हामिद अंसारी के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि हामिद अंसारी को इतना ही डर है तो उन्हें पाकिस्तान चले जाना चाहिए।
सांसद सतीश गौतम ने यह भी कहा जो शख्स अलीगढ़ यूनिवर्सिटी का वाईस चान्सलर रहा हो, देश का उप राष्ट्रपति रहा हो, जिसे भारतीय समाज ने हमेशा सम्मान दिया हो, वो सिर्फ दुनिया में सुर्खियां बटोरने के लिए अपने ही देश की बदनामी करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि हामिद अंसारी ने एक बार नहीं कई बार बयान देकर भारत का सिर नीचा करने की कोशिश की है। यदि उन्हें भारत से इतना ही भय है तो वो पाकिस्तान चले जाएं, उन्हें भारत और पाकिस्तान में फर्क दिखाई दे जाएगा। सांसद ने कहा हामिद साहब बुजुर्ग राजनीतिज्ञ हैं, लेकिन किसी फोबिया से ग्रस्त लगते हैं।
बता दें कि इंडियन अमेरिकन मुस्लिम काउंसिल की ओर से आयोजित एक वर्चुअल कार्यक्रम में हामिद अंसारी ने कहा था कि हाल के वर्षों में हमने ऐसे ट्रेंड्स का उभार और वैसे व्यवहार देखे हैं, जो पहले से स्थापित नागरिक राष्ट्रवाद के खिलाफ हैं और ये सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की काल्पनिक व्यवस्था को लागू करते हैं। धार्मिक बहुमत को राजनीतिक एकाधिकार के रूप में पेश करके धर्म के आधार पर असहिष्णुता को बढ़ावा दिया जा रहा है और राजनीतिक शक्ति पर एकाधिकार करना चाहते हैं। ऐसे लोग चाहते हैं कि नागरिकों को उनकी आस्था के आधार पर अलग-अलग कर दिया जाए और असुरक्षा को बढ़ावा दिया जाए। ऐसे ट्रेंड्स को राजनीतिक और कानूनी रूप से चुनौती दिए जाने की जरूरत है।
टिप्पणियाँ