मोबाइल यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब जल्द ही यूजर 30 दिन की वैलिडिटी वाले प्रीपेड प्लान से रिचार्ज करा सकेंगे। इसके लिए टेलीकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानि TRAI ने सभी टेलीकॉम कंपनियों को निर्देश दे दिए हैं। TRAI ने कहा है कि टेलिकॉम कंपनियां कम से कम एक ऐसा टैरिफ प्लान ऑफर करें, जिसमें 30 दिन की वैलिडिटी मिले।
टेलीकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने अपने आदेश में कहा है कि सभी टेलिकॉम कंपनियों को 30 दिन की वैलिडिटी वाला एक प्लान वाउचर, एक स्पेशल टैरिफ वाउचर और एक कॉम्बो वाउचर ऑफर करना चाहिए। इसके साथ ही कहा है कि टेलीकॉम कंपनियों को कम से कम एक ऐसा एक प्लान वाउचर, एक स्पेशल टैरिफ वाउचर और एक कॉम्बो वाउचर जरूर ऑफर करें, ताकि हर महीने एक तारीख को रिन्यू कराया जा सके। TRAI के इस पहल से यूजर्स को बड़ी राहत मिलेगी।
बता दें कि अभी 28 और 24 दिन का रिचार्ज प्लान मिलता है। इसको लेकर यूजर्स की शिकायत थी कि टेलीकॉम कंपनियां महीने भर का रिचार्ज नहीं देती हैं। इस वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
टिप्पणियाँ