केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज भगवान राधा कृष्ण की नगरी मथुरा में कहा कि यूपी में बसपा, सपा सबने अपनी-अपनी जातियों का विकास किया, जबकि बीजेपी ने सबका साथ सबका विकास किया। विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए डोर टू डोर जन सम्पर्क करने के बाद प्रबुद्ध जनों को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि देश में मोदी, प्रदेश में योगी की सरकार के साथ-साथ काम करने से विकास की धारा बहने लगी है।
केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने कहा कि काशी, अयोध्या की तरह मथुरा का विकास कार्य भी शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि बिना किसी धरोहर के छेड़छाड़ के मथुरा-वृंदावन नगरी को योगी सरकार संवारेगी। उन्होंने कहा कि यूपी में योगी जी ने सुशासन स्थापित किया है, गुंडा राज खत्म हो गया है, अगले पांच साल में हम वादा करते हैं कि यूपी देश का सबसे विकसित राज्य होगा।
गृह मंत्री शाह ने कहा कि यूपी का लाल टोपी वालों ने क्या हाल बना दिया था किसी से छिपा नहीं, आज क्या हाल है, फर्क साफ दिखता है। उन्होंने कहा इस बार हम 300 प्लस सीटें जीत कर आएं, ऐसा आशीर्वाद हमें आप लोग दें। अमित शाह ने मथुरा-वृंदावन में राधा-कृष्ण मंदिर में जाकर आराधना भी की और आसपास गलियों में जाकर बीजेपी के लिए वोट भी मांगे।
टिप्पणियाँ