उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने विधानसभा क्षेत्र खटीमा से नामांकन दाखिल कर दिया। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी, रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट भी मौजूद रहे। सीएम धामी ने आज अपने निवास स्थान पर हवन पूजा करने के बाद नामांकन पत्र दाखिल किया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए सीएम ने कहा कि जिस दिन चुनाव घोषित हुए उस वक्त हमारी और कांग्रेस की बराबरी की बात कही जा रही थी, अब टिकट बंटवारे के बाद 45 से 50 सीटें जीतकर आने के कयास बीजेपी के लगाए जा रहे हैं और देख लेना जिस दिन मतदान होगा हम 60 प्लस के लक्ष्य को पार कर लेंगे।
विपक्ष पर तंज कसते हुए सीएम धामी ने कहा कि कांग्रेस ने अपने नेता को फुटबॉल बना दिया है, कभी उन्हें कहां से फिर कहीं और से चुनाव लड़ने को कहा जाता है। हरीश रावत की उम्र का ख्याल करते हुए कांग्रेस को ऐसा व्यवहार उनके साथ नहीं करना चाहिए। सीएम ने कहा हमने पीएम मोदी को आगे रखकर ही ये चुनाव लड़ना है क्योंकि वो ऐसे पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने उत्तराखंड की चिंता करते हुए एक लाख चालीस हजार करोड़ की योजनाएं उत्तराखंड को दी हैं। सीएम धामी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वो विधानसभा चुनाव अपने हाथ में लेकर कड़ी मेहनत करें। उन्होंने साफ कहा कि कोविड को देखते हुए पार्टी कार्यकर्ता ही बीजेपी को सत्ता में वापसी करा सकते हैं।
टिप्पणियाँ