आतंकियों और घुसपैठियों को सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है। जम्मू-कश्मीर में आतंकी वारदात की साजिश रचते ही पकड़े जा रहे हैं। जीओसी चिनार कोर के लेफ्टिनेंट जनरल डी.पी. पांडेय ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर श्रीनगर में चिनार कोर युद्ध स्मारक पहुंचे। उन्होंने बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ काफी कम हो गई है। आज दुश्मन भी सोचता है कि अगर घुसपैठ करेगा तो मारा जाएगा। उन्होंने एक्टिव मिलिटेंट के लिए संदेश दिया है। उन्होंने अपील की कि हथियार छोड़ो और समाज का हिस्सा बनकर जिंदगी जियो।
वहीं जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर 115 वीर पुरस्कार जीते हैं। इस उपलब्धि पर गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर पुलिस आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई की अगुआ कर रही है। यह पूरे देश के लिए बहुत गर्व की बात है कि जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर 115 वीर पुरस्कार जीता है। यह उनकी वीरता और प्रतिबद्धता को दर्शाता है। 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जम्मू-कश्मीर के लाल चौक पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।
टिप्पणियाँ