पश्चिम यूपी में चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो इसके लिए निर्वाचन आयोग के सख्त निर्देशों का असर भी देखने को मिल रहा है। पुलिस की सक्रियता से अपराधिक छवि वाले लोगों की धरपकड़ की जा रही है। साथ ही शांति भंग के अंदेशों की वजह से चार लाख से ज्यादा लोगों को मुचलका पाबंद किया है चुका है और अभी ये प्रकिया जारी है।
बरेली ज़ोन के एडीजी राजकुमार के मुताबिक बरेली परिक्षेत्र में 4035555 लोगों को सम्मन जारी हुए है, जिनमें से 305677 लोगों को मुचलकों पर पाबंद किया जा चुका है। 2719 गैर जमानती वारंट के जरिए लोगों को जेल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि जोन में 62 लाख रुपए से ज्यादा की रकम को जब्त किया गया है, साथ ही 23 अवैध शस्त्र फैक्ट्रियों से 1375 असलहे बरामद हुए हैं। एडीजी ने बताया कि आबकारी विभाग के साथ मिलकर 152167 लीटर शराब पकड़ी गई है। 167 किलो मादक पदार्थ बरामद हुए हैं।
आगरा जोन में करीब डेढ़ लाख लीटर कच्ची शराब बरामद हुई है, जबकि मेरठ ज़ोन में एक लाख पैतीस हज़ार लीटर कच्ची शराब को पुलिस ने नष्ट किया है। सहरानपुर एसएसपी आकाश तोमर के मुताबिक अभी तक 55 लाख रुपए की नकदी बरामद हुई है। साथ ही 93 लोगों पर गुंडा एक्ट लगाया गया है और 65 लोगों पर गैंगस्टर लगाया है। मेरठ में 78 लोगों पर गैंगस्टर और 70 लोगों को गुंडा एक्ट में निरुद्ध किया गया है। पुलिस के अनुसार ये प्रक्रिया अभी मतदान लगातार जारी रहेगी।
टिप्पणियाँ