केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रदेश की राजधानी में चुनाव जनसंपर्क के दौरान कहा कि ' यह नई सपा नहीं, ये वही सपा है, जिनसे जनता ख़फ़ा है और दस मार्च को अखिलेश जी कहेंगे ईवीएम बेवफ़ा है.' उन्होंने कहा कि सपा सरकार में बिजली के तार कपड़े सुखाने के काम आते थे. एक माह में 300 घंटे भी बिजली मिलना जिसके कार्यकाल में मुश्किल था. वो क्या 300 यूनिट बिजली फ्री देंगे? सपा गठबंधन की पहली सूची देखे तो ये सपा के उम्मीदवार नहीं जनता की उम्मीदों पर वार करने वाले हैं. कोई जेल में है तो कोई बेल पर.
सपा सरकार के कार्यकाल में बहु-बेटी असुरक्षित महसूस करती थी. आज योगी सरकार में पिछले पांच सालों में महिला और बेटियों की सुरक्षा प्राथमिकता रही है. यही कारण है कि अपर्णा यादव,अदिति सिंह और प्रियंका मौर्या ने बीजेपी को चुना. प्रदेश की बहू बेटियां खुद को बीजेपी में ही सुरक्षित महसूस करती हैं.
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी जनता से झूठे वादे कर रही हैं . योगी सरकार ने डेढ़ करोड़ बिजली कनेक्शन, किसानों के बिजली बिल को माफ करने का कार्य योगी सरकार ने किया है. समाजवादी गठबंधन की सूची में ज्यादातर जेल वाले हैं या बेल वाले हैं.
उन्होंने कहा कि अतीक, यूनुस खान और नाहिद हसन जैसे माफियाओं के कारण उद्योगपतियों को पलायन करना पड़ता था. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में माफियाओं पर न सिर्फ बुलडोजर चलाया बल्कि प्रदेशवासियों को सुरक्षा का चक्र भी दिया. भारतीय जनता पार्टी सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की नीति पर चलने वाली सरकार है. बीजेपी, राष्ट्र को आगे बढ़ाने, विकास और तरक्की की राजनीति करने वाली पार्टी है.
टिप्पणियाँ