उत्तराखंड की झांकी इस बार 26 जनवरी की गणतंत्र दिवस परेड का आकर्षण का केंद्र बनेगी। उत्तराखंड सरकार ने इस बार देवभूमि की अध्यात्म झलक के साथ-साथ विकास के बढ़ते कदमों का उस झांकी में उल्लेख किया है।
उत्तराखंड की झांकी में सबसे आगे फूलों की घाटी के पास श्री हेमकुंड साहिब के गुरुद्वारे को दर्शाया गया है। ये वो दार्शनिक स्थल है, जहां गुरु गोबिंद सिंह ने अपने पूर्व जन्म में यहां तपस्या की थी, जिसका उल्लेख उन्होंने अपने ग्रन्थ विचित्र नाटक में किया था। झांकी में भगवान बद्री विशाल धाम को भी दर्शाया गया है, जहां पीएम मोदी के द्वारा बद्री नगरी को काशी की तर्ज पर सजाने संवारने की योजना तैयार की गई है।
ऑल वेदर रोड और टिहरी जलाशय पर बना पुल भी उत्तराखंड के तीर्थाटन विकास की दास्तान बयां करता है। गणतंत्र परेड के लिए नियुक्त नोडल ऑफिसर के एस चौहान ने बताया कि उत्तराखंड को देश की आध्यात्मिक राजधानी बनाने की ओर बढ़ते कदम को दर्शाती ये झांकी लोगों में आकर्षण का केंद्र बनेगी।
टिप्पणियाँ