पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का असली चेहरा सामने आ गया। पार्टी किस तरह से तुष्टिकरण की राजनीति करती है, यह पता चल रहा है। हिंदुओं को दबाने और डराने का कोई भी मौका कांग्रेस के नेता नहीं छोड़ रहे हैं। पंजाब में कांग्रेस का हिंदू विरोधी चेहरा उस वक्त सामने आया, जब कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के रणनीतिकार और वित्त मंत्री रजिया सुल्ताना के पति मोहम्मद मुस्तफा का एक विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।
इस वीडियो में मुस्तफा अपने समर्थकों के बीच सरेआम हिंदुओं को धमका रहे हैं। मुस्तफा पंजाब पुलिस के डीजीपी भी रहे हैं। वीडियो में वे कह रहे हैं, "मैं वोटों के लिए नहीं लड़ रहा हूं। मैं कौम के लिए लड़ रहा हूं। अल्लाह की कसम, अगर हिंदुओं को मेरे जलसे के बराबर इजाजत दी तो ऐसे हालात पैदा कर दूंगा कि संभालना मुश्किल हो जाएगा।" वीडियो में मुस्तफा समर्थकों के बीच घिरे दिखाई दे रहे हैं। जब वे यह बोल रहे हैं तो उनके समर्थक भी नारे लगा रहे हैं।
विधानसभा चुनाव के बीच इस तरह का वीडियो कांग्रेस की मुसीबत बढ़ा सकता है। वीडियो की बाबत जब रजिया और उनके पति समेत मीडिया टीम देख रहे लोगों से मोबाइल पर संपर्क किया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। बहरहाल, यह वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है। भाजपा ने वीडियो को लेकर ट्विटर पर सवालों की झड़ी लगा दी है। संबित पात्रा ने राहुल गाधी और कांग्रेस से पूछा कि बताएं मोहम्मद मुस्तफा काे मोहरा बनाकर पंजाब में वे कौन से हालात पैदा करना चाहते हैं? क्या पंजाब को कश्मीर बनाना चाहते हैं? क्या पंजाब में फिर से 80 के दशक जैसे हालात पैदा करना चाह रहे हैं? क्या पंजाब में सिर्फ एक विशेष कौम के लिए जलसे का अधिकार है?
यह वीडियो शुक्रवार देर रात को सोशल प्लेटफार्म पर आया और फिर बाद में ट्विटर से वायरल हुआ। वीडियो को लेकर अभी तक कांग्रेस की ओर से किसी तरह का बयान नहीं आया है। ईडी छापे के बाद विवादों में घिरी कांग्रेस के लिए वीडियो का आना बडे़ झटके से कम नहीं जाना जा रहा है। जानकारों का कहना है कि मुस्तफा न सिर्फ पंजाब के पूर्व डीजीपी हैं, बल्कि सिद्धू की टीम के सदस्य भी माने जाते हैं। सिद्धू जब प्रदेशाध्यक्ष बने थे तो उन्होंने रणनीतिकारों की एक टीम गठित की थी। इसमें मुस्तफा को खासतौर पर जगह दी गई थी। हालांकि बाद में इस टीम पर कई तरह के विवाद हुए। इसके बाद टीम की गतिविधियां ठप सी हो गई थी। मुस्तफा का यह वीडियो सिद्धू के लिए भी परेशानी पैदा कर सकता है, क्योंकि वह भी अक्सर पाकिस्तान के प्रति अपने नर्म रवैये की वजह से विवादों में रहते हैं। पंजाब में कांग्रेस और मुस्तफा का कड़ा विरोध हो रहा है। मुस्तफा के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है।
टिप्पणियाँ