कैराना से सपा प्रत्याशी के नामांकन होते ही पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित नाहिद हसन की गिरफ्तारी के बाद उनकी मुश्किलें बढ़ गयी हैं। उनकी जमानत की अर्जी रद्द हो जाने के बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
नाहिद हसन पर दो साल पहले पुलिस कोतवाली में भीड़ लाकर पुलिस अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार करने और सरकारी काम काज में बाधा डालने के आरोप थे। उनपर गैंगस्टर एक्ट लगाया गया था। सपा ने उन्हें कैराना से प्रत्याशी बनाया, नामांकन के अगले दिन उन्हें हिरासत में ले लिया गया।
नाहिद हसन की गिरफ्तारी के बाद अखिलेश सिंह की भी खूब किरकिरी हुई है। अखिलेश सिंह ने सफाई देते हुए कहा है कि यूपी पुलिस प्रत्याशियों पर झूठे मामलों में जेल भेज रही है। माना जा रहा है कि सपा यहां नाहिद हसन की जगह उनकी बहन को प्रत्याशी बनाने जा रही है।
टिप्पणियाँ