समाजवादी पार्टी ने 2014 में सहारनपुर में हुए दंगे के आरोपी मोहर्रम अली को अपने मंच पर लाल टोपी पहनाकर, अपने साथ शामिल कर लिया है। मोहर्रम अली पर दंगे के बाद रासुका लगी थी। 2014 में गुरुद्वारा श्री गुरुसिंह सभा की ज़मीन मामले में दंगा भड़का था, जिसमें सैकड़ों दुकानें जला दी गई थीं। इसमें तीन लोग भी मारे गए थे।
दंगे के मुख्य आरोपी मोहर्रम अली पप्पू के साथ 80 लोगों पर केस दर्ज हुए थे। मोहर्रम अली को तत्कालीन डीएम संध्या तिवारी ने रासुका में निरुद्ध किया था। डेढ़ साल जेल में रहने के बाद उसकी जमानत हुई थी, बाद में दोनों पक्षों में सुलह हुई और गुरुद्वारे की ज़मीन का विवाद खत्म हो गया था।
विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सपा के मंच पर मोहर्रम अली को बकायदा लाल टोपी पहनाकर समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम, विधायक संजय गर्ग ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई है। मोहर्रम अली की सपा में सदस्यता को लेकर सपा दल में ही अंतर्विरोध देखने में आया है। पार्टी के नेता अभिषेक अरोड़ा ने कहा है कि इससे पार्टी को नुकसान ही होगा।
टिप्पणियाँ