बनारस हिंदू विश्वविद्यालय ने एमए हिंदू अध्ययन का पाठ्यक्रम शुरू किया है। बीएचयू के अनुसार देश में किसी विश्वविद्यालय द्वारा शुरू किया गया स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में यह पहला पाठ्यक्रम है। कुलपति विजय कुमार शुक्ला ने पाठ्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कहा कि यह एक विषय कार्यक्रम है, जिसे राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 के अनुरूप तैयार किया गया है।
जानकारी के अनुसार एमए हिंदू अध्ययन, भारत अध्ययन केंद्र की ओर से कला संकाय के तहत दर्शनशास्त्र और धर्म विभाग, संस्कृत विभाग और प्राचीन भारतीय इतिहास, संस्कृति और पुरातत्व विभाग के सहयोग से संचालित किया जाएगा। इस कोर्स के जरिए पाठ्यक्रम दुनिया को हिंदू धर्म के कई अज्ञात पहलुओं से अवगत कराया जाएगा। इसके साथ ही इसकी शिक्षाओं को अधिक लोगों तक ले जाने में मदद करेगा।
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के कुलपति विजय कुमार शुक्ला से मिली जानकारी के अनुसार यूनिवर्सिटी में 40 सीटों के साथ दो साल का हिंदू धर्म कोर्स शुरू कर रहा है। यह देश में हिंदू धर्म का पहला डिग्री कोर्स होगा। इस कोर्स के पहले बैच में 45 छात्रों ने प्रवेश लिया है। इनमें एक छात्र विदेशी है। प्रोफेसर राकेश उपाध्याय ने कहा कि पाठ्यक्रम सनातन जीवन मूल्यों के निर्माण के लिए महत्वपूर्ण है। वहीं, शताब्दी अध्यक्ष प्रोफेसर राकेश उपाध्याय ने कहा कि सनातन जीवन मूल्यों के निर्माण के लिए यह कोर्स महत्वपूर्ण है। BHU ने पहले ही इस कोर्स को शुरू करने की बात कही थी।
टिप्पणियाँ