विधानसभा चुनाव को शराब और अवैध हथियारों का इस्तेमाल प्रभावित करते रहे हैं। मैनपुरी में अवैध शराब का और मुजफ्फरनगर में अवैध हथियारों की फैक्ट्री को पुलिस ने पकड़ा है। मुजफ्फरनगर में थाना रतनपुरी क्षेत्र में मनवाड़ा जंगल मे एक बन्द पड़े ईंट भट्टे में पुलिस ने छापा मारकर अवैध हथियारों की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने यहां से 15 तमंचे, 26 नाले, 4 बंदूकें और भारी मात्रा में कलपुर्जे आदि बरामद किया है, इन्हें बनाने वाले शहजाद को पुलिस ने पकड़ लिया है, जबकि इसके साथी जाबिर की पुलिस को तलाश है, जो कि पुलिस के आने से कुछ समय पहले ही फरार हो गया था।
उधर आगरा जिले के मैनपुरी में राजस्थान से आ रहे एक मिनी ट्रक से पुलिस को चेकिंग के दौरान 340 पेटी अंग्रेजी शराब मिली है। ट्रक चालक दीपाराम को पुलिस ने पकड़ा है और पूछताछ की जा रही है। एसपी अशोक राय के मुताबिक शराब किसकी है, कहां जा रही थी इस बारे में गाड़ी मालिक को भी चिन्हित कर पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है। शराब की कीमत करीब 40 लाख आंकी गयी है।
उधर निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पुलिस ने हर थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटरों की परेड करवानी शुरू कर दी है। क्षेत्र के आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को हिदायत दी जा रही है कि उनकी एक गलती उन्हें जेल पहुंचा सकती है। पुलिस ने वांछित अभियुक्तों, अपराधियों की भी धरपकड़ का अभियान तेज़ किया है। यूपी पुलिस दूसरे राज्यों में छिपे अपराधियों की तलाश में छापेमारी कर रही है। पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल ने सभी जिलों के एसएसपी को ये निर्देश दिए है कि चुनाव शांतिपूर्ण करवाने के लिए हर सख्त और जरूरी कदम उठाए जाएं, सभी संवेदनशील मतदान केंद्रों वाले क्षेत्रों में पुलिस और अर्धसैनिक बलों द्वारा फ्लैगमार्च किया जा रहा है।
टिप्पणियाँ