देश में कोरोना के मामले तेज रफ्तार से बढ़ रहे हैं, लेकिन कल की अपेक्षा आज करीब 20 हजार केस कम आए हैं। मंगलवार सुबह तक पिछले 24 घंटे में दो लाख, 38 हजार 18 से ज्यादा कोरोना के नए मरीज मिले हैं। इस दौरान ठीक होने वाले मरीजों की संख्या एक लाख 57 हजार, 421 है। वहीं, 310 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है, जबकि सोमवार को 2,58,089 मामले आए थे। वहीं ओमिक्रॉन के कुल मामले 8,891 हो गए हैं, जो कि कल से 8.31% की वृद्धि है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार सोमवार को कोरोना वायरस के लिए 16,49,143 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 70,54,11,425 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। देश में दैनिक सकारात्मकता दर: 14.43% है।
मंगलवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या कुल 3 करोड़, 53 लाख 94 हजार 882 है। वहीं, 4,86,761 लोगों की कोरोना वायरस की वजह से मौत हो चुकी है। अभी भी 17,36,628 एक्टिव केस बचे हैं। कोरोना वायरस को मात देने के लिए देशभर में तेजी से वैक्सीनेशन किया जा रहा है। अब तक कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,58,04,41,770 पहुंच गया है।
टिप्पणियाँ