बरेली पुलिस ने स्मैक तस्करों के खिलाफ अपना अभियान और तेज कर दिया है। चुनाव आयोग ने चुनाव के दौरान ड्रग्स की बिक्री पर सख्ती करने के निर्देश जारी किए है। पुलिस के एसएसपी रोहित सजवाण के अनुसार ड्रग माफिया नन्हे लंगड़े के दाएं हाथ माने जाते रिफाकत की 15 करोड़ की सम्पत्तियों की जांच कराकर कुर्क कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि रिफाकत को पहले ही जेल भेजा जा चुका है। उसपर 15 हज़ार का इनाम घोषित था।
एसएसपी ने बताया कि नन्हे लंगड़े और रिफाकत ने जरी के कारोबार की आड़ लेकर मुंबई, यूपी और उत्तराखंड में स्मैक की तस्करी का धंधा करता था। एसएसपी सजवाण ने बताया कि ड्रग माफिया प्रधान शहीद के साथी फैयाज के घर की कुर्की की गई थी उसके घर के बाहर जो नोटिस चस्पा किया गया था उसे फैयाज के करीबी ने फाड़ डाला है, जिसके खिलाफ पुलिस एक्शन लेगी। उन्होंने बताया कि स्मगलर्स एंड फॉरेन एक्सचेंज मैन्यूपुलेटर्स एक्ट (सफेमा) के तहत स्मैक तस्करों की सम्पत्तियों को जब्त किया जा रहा है।
उत्तराखंड पुलिस को भी प्रक्षिशण
बरेली पुलिस के अधिकारियों ने उत्तराखंड पुलिस के अधिकारियों को पॉवर प्रेजेंटेशन के जरिये प्रशिक्षित किया है। इसमें ड्रग्स तस्करों के खिलाफ जब्ती, सम्पति कुर्क, अवैध इमारतों को गिराने, सफेमा एक्ट जैसे विषयों को साझा किया गया है।
टिप्पणियाँ