मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि पंजाब में पीएम की सुरक्षा में चूक कांग्रेस को महंगी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि हरीश रावत जी को अब युवाओं के लिए राजनीति छोड़कर अपना आशीर्वाद देना चाहिए। आज पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमेश पोखरियाल, त्रिवेन्द्र सिंह और तीरथ सिंह रावत के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे सीएम धामी ने कहा कि बीजेपी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन पर सरकार चलाती है, पार्टी में हर विधायक, हर मंत्री, हर कार्यकर्ता की अपनी-अपनी भूमिका है, जिसे हाई कमान संगठन तय करता है।
सीएम धामी ने हरीश रावत पर चुटकी लेते हुए कहा कि उन्हें अब युवाओं को आशीर्वाद देने की भूमिका में आकर राजनीति से सन्यास ले लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड बनाने के लिए कांग्रेस कभी तैयार नहीं थी, उनकी सरकार के एनडी कार्यकाल में अटल जी ने इसे विशेष राज्य का दर्जा दिया, यहां उद्योगों के लिए एनडीए सरकार ने पैकेज दिया। आज जो भी विकास देख रहे हैं, उसका श्रेय अटल जी की सरकार को है। कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में इस राज्य को मिलने वाली हर सुविधा को अपने घर भरने के लिए इस्तेमाल किया।
सीएम धामी ने पंजाब में पीएम की सुरक्षा पर कांग्रेस की जमकर आलोचना करते हुए कहा कि कांग्रेस को ये हरकत महंगी पड़ेगी और जनता ही इसका जवाब देगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी अपने कार्यकर्ताओं के दम पर ही चुनाव जीतेगी। हमारे कार्यकर्ता निष्ठा से मेहनत से समर्पण से काम करते हैं। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक भी मौजूद थे, उन्होंने बताया कि जल्द ही प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की जाएगी।
टिप्पणियाँ