प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक के मामले की जांच के लिए गठित कमेटी का सुप्रीम कोर्ट ने एलान कर दिया है। उच्चतम न्यायालय की ही रिटायर्ड जज इंदू मल्होत्रा की अगुवाई में यह कमेटी गठित की गई है। इस पैनल में अध्यक्ष रिटायर्ड जज इंदु मल्होत्रा के अलावा एनआईए के डायरेक्टर जनरल, डायरेक्टर जनरल ऑफ पंजाब सिक्योरिटी और पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल के साथ ही अन्य सदस्य होंगे। इसके साथ सुप्रीम कोर्ट ने सभी मौजूदा जांच कमेटियों पर रोक भी लगा दी है।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यह स्वतंत्र समिति सुरक्षा में चूक के कारण, इसके लिए जिम्मेदार व्यक्तियों के बारे में जानकारी जुटाएगी। इसके साथ ही ऐसे कदम उठाए जाएंगे ताकि भविष्य में सुरक्षा को और अभेद्य बनाया जा सके। सुप्रीम कोर्ट ने अभी अपने आदेश में समय सीमा तय नहीं की है। कोर्ट ने कहा है कि समिति जल्द से जल्द अपनी रिपोर्ट पेश करेगी।
बता दें कि 5 जनवरी को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी पंजाब दौरे पर जा रहे थे। बठिंडा एयरपोर्ट से हुसैनीवाला की ओर जाते समय कुछ किसान संगठन सड़क पर बैठकर प्रदर्शन करने लगे, जिसकी वजह से उन्हें एक फ्लाइवओवर पर 15-20 मिनट तक इंतजार करना पड़ा था। इसे प्रधानमंत्री की सुरक्षा में गंभीर चूक माना गया है। इस मामले की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट ने स्वतंत्र कमेटी गठित करने की बात कही थी, जिसका आज एलान कर दिया है।
टिप्पणियाँ