विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने पूरी दुनिया को सचेत किया है। डब्ल्यूएचओ में यूरोप के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. हेन्स हेनरी पी क्लग ने कहा है कि अगले छह से आठ सप्ताह यानी दो माह के भीतर आधा यूरोप ओमिक्रॉन का शिकार होगा।
डॉ. क्लग ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि वर्ष 2022 की शुरुआत से ही कोरोना का ओमिक्रॉन प्रारूप पूरी दुनिया के लिए मुसीबत बना हुआ है। सिर्फ यूरोपीय देशों में ही 70 लाख से अधिक मरीज सामने आ चुके हैं। यूरोप और मध्य एशिया के 53 में से 50 देशों में ओमिक्रॉन दस्तक दे चुका है। उन्होंने कहा कि इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ मैट्रिक्स एंड इवैलुएशन ने भविष्यवाणी की है कि अगले छह से आठ सप्ताह में यूरोप की 50 प्रतिशत आबादी कोरोना के ओमिक्रॉन प्रारूप की चपेट में होगी।
कोरोना के ओमिक्रॉन को लेकर दुनियाभर में तनाव भी बढ़ रहा है। मंगलवार को ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्री मार्सेलो क्विरोगा ने कहा कि ब्राजील में कोरोना तो बढ़ ही रहा है, कोरोना से संक्रमित लोगों में से सर्वाधिक ओमिक्रॉन वैरिएंट के ही हैं। हताश मार्सेलो क्विरोगा ने कहा कि तमाम चिकित्सकीय प्रयास सफल ही नहीं हो पा रहे हैं। हर तरह के प्रयासों व उपायों के बावजूद कोरोना उन्हें परास्त कर आ ही जाता है। उन्होंने कोरोना के अन्य वैरिएंट की तुलना में ओमिक्रॉन को सर्वाधिक प्रभावी प्रारूप करार देते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया। साथ ही कहा कि टीकाकरण की मजबूत रणनीति भी मरीजों की संख्या बढ़ने से नहीं रोक पा रही है। हम बड़ी संख्या में अस्पतालों में कोरोना से तड़पते मरीजों को देख रहे हैं। हमें अकल्पनीय मौतें भी देखनी पड़ रही हैं।
चीन की शीतकालीन ओलंपिक तैयारियों पर कोरोना का ग्रहण
अगले महीने चीन की राजधानी बीजिंग में शुरू हो रहे शीतकालीन ओलंपिक की तैयारियों पर कोरोना ग्रहण बनकर टूट पड़ा है। वहां तीन शहरों में लॉकडाउन लागू कर दिये जाने के कारण दो करोड़ लोग घरों में कैद होने को विवश हैं। चीन इस वर्ष शीतकालीन ओलंपिक की मेजबानी कर रहा है। चीन की राजधानी बीजिंग में अगले माह, 4 फरवरी से 20 फरवरी तक शीतकालीन ओलंपिक का आयोजन होना है। चीन में ओलंपिक की जोरदार तैयारियों के बीच एक बार फिर कोरोना का संकट मुंह बाए खड़ा है।
शीतकालीन ओलंपिक से पहले चीन में अचानक कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। इससे निपटने के लिए चीन सरकार ने शियान और तियानजिन शहरों में लॉकडाउन की घोषणा कर दी थी। सोमवार को एक अन्य शहर आन्यांग में कोरोना के ओमिक्रॉन प्रारूप के नए मरीज सामने आने के बाद वहां अधिकारियों की सक्रियता बढ़ी है। जांच-पड़ताल के बाद मंगलवार को चीन प्रशासन ने आन्यांग शहर में भी पूर्ण लॉक डाउन लागू करने की घोषणा कर दी। लगभग 55 लाख जनसंख्या वाला आन्यांग शहर चीन के हेनान प्रांत के सबसे बड़े शहरों में से एक है। इससे पहले पर्यटन का बड़ा केंद्र माने जाने वाले शियान और बंदरगाह सहेजे शहर तियानजिन में ओमिक्रॉन के मरीज मिलने के बाद वहां पूर्ण लॉकडाउन लागू कर दिया गया था। इस तरह तीन शहरों के दो करोड़ से अधिक लोग कोविड प्रतिबंधों के चलते घरों में कैद होने को विवश हो गए हैं। लोग जरूरी सामान की खरीद-फरोख्त के लिए भी घर से नहीं निकल पा रहे हैं।
टिप्पणियाँ