बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ अपने एक ट्वीट में बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल का जिक्र किया है, जिसमें उन्होंने डबल मीनिंग का इस्तेमाल कर नेहवाल पर अभद्र टिप्पणी करने की कोशिश की है। इस मामले में महिला आयोग ने संज्ञान लिया है, जिसके बाद सिद्धार्थ की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
साइना नेहवाल ने प्रधानमंत्री के पंजाब दौरे पर हुई सुरक्षा चूक को लेकर ट्वीट किया था कि, 'कोई भी देश खुद की सुरक्षा का दावा तब तक नहीं कर सकता है जब तक उसका प्रधानमंत्री सुरक्षित ना हो. पंजाब में जो कायराना हरकत हुई उसकी मैं कड़े शब्दों में निंदा करती हूं।' इस पर एक्टर सिद्धार्थ ने रीट्वीट किया, जिसमें उन्होंने आपत्तिजनक शब्द को इस तरह लिखा कि उसके दो अर्थ निकाले जा सकें। जिसको लोगों ने अभद्र बताया है।
इस मामले की शिकायत महिला आयोग में पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि महिला आयोग एक्टर को नोटिस भेजा जा रहा है और सख्त एक्शन की मांग भी की गई है। मामले बढ़ने के बाद अभिनेता सिद्धार्थ ने ट्वीट कर सफाई दी है। उन्होंने लिखा कि उनके ट्वीट को गलत तरीके से लिया गया। उनका मकसद किसी को भी ठेस पहुंचाने का नहीं था।
टिप्पणियाँ