पंजाब दौरे के दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक के मामले को लेकर दायर याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। एनजीओ लॉयर्स वॉयस द्वारा याचिका दायर की गई थी। इस पर चीफ जस्टिस एनवी रमण, जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस हिमा कोहली की पीठ सुनवाई करेगी। इससे पहले शुक्रवार को हुई सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट को प्रधानमंत्री के दौरान सभी रिकॉर्ड को सुरक्षित रखने को कहा था।
बता दें कि 5 जनवरी को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी पंजाब दौरे पर जा रहे थे। बठिंडा एयरपोर्ट से हुसैनीवाली की ओर जाते समय कुछ किसान संगठन सड़क पर बैठकर प्रदर्शन करने लगे, जिसकी वजह से उन्हें एक फ्लाइवओवर पर 15-20 मिनट तक इंतजार करना पड़ा था। इसे प्रधानमंत्री की सुरक्षा में गंभीर चूक माना गया है। घटना के बाद केंद्र और राज्य सरकार दोनों की तरफ से जांच की जा रही है।
टिप्पणियाँ