कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की दस्तक के बाद से देश में कोविड का खतरा तेजी से बढ़ रहा है। इसी बीच आज से वैक्सीन की तीसरी यानि प्रिकॉशन डोज दी जाएगी। आज से स्वास्थ्यकर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स के साथ-साथ 60 साल के अधिक उम्र के गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों को यह बूस्टर डोज दिया जाएगा। जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा में चुनावी ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को भी फ्रंटलाइन वर्कर माना गया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट किया, 'हेल्थकेयर व फ़्रंटलाइन वर्कर्स तथा 60+ आयु के लोगों को डॉक्टर की सलाह पर प्रिकॉशन डोज देने का कार्यक्रम आज से देशभर में शुरू हो रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सरकार प्राथमिकता के साथ हेल्थकेयर व फ़्रंटलाइन वर्कर्स को अतिरिक्त सुरक्षा कवच देने हेतु प्रतिबद्ध है।
इससे पहले रविवार को उन्होंने ट्वीट किया था कि, 'देश सुरक्षित करने वाली हेल्थ आर्मी की सुरक्षा सरकार कर रही सुनिश्चित। क़रीब 1 करोड़ से अधिक हेल्थ व फ़्रंटलाइन वर्कर्स तथा 60+ नागरिकों को उनकी प्रिकॉशन डोज हेतु रिमाइंडर SMS भेजे गये हैं। COWIN पर अपॉइंटमेंट पहले से शुरू है। कल से डोज लगाने का कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है। बता दें कि कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के कारण कोरोना वायरस के प्रसार पर लगाम लगाने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने बीते 25 दिसंबर को इसकी घोषणा की थी।
नए रजिस्ट्रेशन की जरुरत नहीं
प्रिकॉशन डोज के लिए किसी को भी नए रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं है। अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉग-इन करके सीधे अपॉइंटमेंट बुक किया जा सकता है। या फिर वैक्सीनेशन सेंटर में पहुंचकर टीका लगवा सकते हैं।
टिप्पणियाँ