संभल से समाजवादी पार्टी के एमपी डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि योगी सरकार मुसलमानों को डराकर उनका वोट हासिल करने के लिए देवबंद में एटीएस कमांडो सेंटर और सम्भल में पीएसी सेंटर खोलने जा रही है। उन्होंने पंजाब मामले में कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई है वह सिर्फ इत्तेफाक था।
सम्भल लोकसभा क्षेत्र से सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने अपने आवास पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा मजबूत होनी चाहिए। यह उनका अधिकार है। पंजाब में सुरक्षा की चूक नहीं हुई यह सिर्फ इत्तेफाक था। कोई भी व्यक्ति अपने प्रधानमंत्री के साथ ऐसा क्यों करेगा। ऐसा जान बूझकर नहीं किया गया है। मामले की जांच होनी चाहिए। प्रधानमंत्री को जांच कराकर सच्चाई सामने लानी चाहिए। समाजवादी सांसद ने एटीएस और पीएसी ट्रेनिंग सेंटर खोले जाने को उन्होंने योगी सरकार की डराने वाली करतूत बताया।
उन्होंने कहा कि देवबंद और सम्भल में मुसलमानों की संख्या ज्यादा है। इसलिए भाजपा की योगी सरकार ने मुसलमानों पर दबाव बनाने के लिए देवबंद में एटीएस कमांडो सेंटर और सम्भल में पीएसी सेंटर खोलने का एलान किया है, जिससे मुसलमान डरकर भाजपा को वोट दें।
टिप्पणियाँ