बरेली में इत्तेहादे मिल्लत काउंसिल की जनसभा में देवबन्दी, मदरियत, सूफी, बरेलवी एकसाथ जमा हुए। करीब पंद्रह हजार की भीड़ बिना अनुमति के जुटाने पर नगर प्रशासन ने काउंसिल को नोटिस जारी किया है। काउंसिल पर कोविड गाइडलाइन्स का पालन नहीं करने का आरोप है। काउंसिल को कोरोना गाइडलाइन के पालन के साथ 300 लोगों की सभा करने की अनुमति दी गयी थी। जनसभा में भीड़ जुटाने के लिए काउंसिल ने मस्जिदों से एलान करवाया, जिसका नगर प्रशासन ने संज्ञान लिया है।
जनसभा में आईएमसी के नेताओं के समर्थन में आये अन्य मुस्लिम संगठनों के नेताओं ने हिन्दू धर्म संसद पर सवाल किया कि हिन्दू बताएं उनके साथ हमारी लड़ाई किस बात की है? आईएमसी के अध्यक्ष तौकीर रजा खां ने कहा हिन्दू ग्रन्थों के अनुसार राम, रावण युद्ध हुआ, कौरव, पांडव युद्ध हुआ, हिन्दू-मुसलमान का युद्ध कभी नहीं हुआ। हम सब यहां मिलजुलकर रहते हैं। तौकीर रजा खां ने कहा मुस्लिम समाज ने मुल्क के लिए कुर्बानियां दी, यहां के लोकतंत्र के लिए यहां की तरक्की में अपना योगदान दिया है। उन्होंने कहा कुछ लोग ऐसे हैं, जो हिन्दू-मुस्लिमों को भिड़ा जाते हैं। ऐसे लोगों को सरकार काबू में करे।
टिप्पणियाँ