उत्तराखंड में राज्य शासन द्वारा 16 जनवरी तक सभी स्कूल बंद करवा दिए गए हैं और राजनीतिक जनसभाओं पर भी रोक लगा दी है। कोरोना के बढ़ते केसों के चलते नैनीताल हाइकोर्ट में भी वर्चुअल सुनवाई की जाएगी।
उत्तराखंड शासन की तरफ से कोरोना को लेकर जारी की गई एसओपी के अनुसार आंगनबाड़ी से लेकर 12वीं तक के सभी शिक्षण संस्थान बन्द किये गए हैं। अगले आठ दिनों तक धरना प्रदर्शन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, सार्वजनिक समारोह, राजनीतिक सभाएं भी नहीं हो सकेंगी। शुक्रवार को कोरोना के 814 नए मामले सामने के बाद सुबह 6 से रात 10 बजे तक रात्रि कर्फ़्यू लगा दिया गया है। सभी लोग मास्क और डेढ़ गज की दूरी के नियमों का पालन करेंगे। विवाह स्थल, कांफ्रेंस हाल, मॉल, जिम, स्पा, दफ्तरों में आधी उपस्थिति ही दर्ज होगी।
सरकार ने किसी भी परीक्षा पर पाबंदी नही लगाई है। राज्य में प्रवेश लेने वाले बाहरी लोगों को कोरोना वैक्सीन और जांच की निगेटिव रिपोर्ट के दस्तावेज दिखाने होंगे और उनके कोविड टेस्ट भी किये जा सकते हैं। ये भी संभावना व्यक्त की जा रही है कि राज्य में वीकेंड कर्फ्यू भी लगाया जा सकता है।
टिप्पणियाँ