केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने मथुरा सांसद हेमा मालिनी के संसदीय क्षेत्र मथुरा को काशी-अयोध्या की तरह विकसित करने के आग्रह को स्वीकार करते हुए हजारों करोड़ की सड़क योजनाओं का वर्चुअल शिलान्यास किया है। इस दौरान सांसद हेमा भी मौजूद रहीं।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मथुरा में बृज कोस परिक्रमा के लिए 5000 करोड़ रुपए मंजूर करते हुए 253 लंबे मार्ग का शिलान्यास किया। इस दौरान सांसद हेमा मालिनी को जानकारी दी कि यूपी हरियाणा और राजस्थान से गुजरने वाली इस परिक्रमा को टू लेन के साथ- साथ हरीघास का पैदल पथ भी बनाया जाएगा और इसमें कान्हा की लीलाओं का वर्णन किया जाएगा। गडकरी ने कहा कि मथुरा से बरेली, आगरा 530 बी राष्ट्रीय राजमार्ग को फॉर लेन में बदलने के 11453 करोड़ के 233 किमी लंबे इस प्रोजेक्ट का भी शिलान्यास किया जा रहा है।
गडकरी ने बताया कि यमुना एक्सप्रेस-वे और आगरा बाईपास को छह लेन से जोड़ने के लिए 973 करोड़ की 13 किमी, आगरा-ग्वालियर एनएच 3 को आगरा इनर रोड ग्रीन फील्ड 6 लेन 839 करोड़ की 8 किमी योजना का भी शिलान्यास किया गया है। मथुरा सांसद हेमा मालिनी ने नितिन गडकरी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आपने जन भावनाओं का सम्मान करते हुए हमें और भगवान कृष्ण के भक्तों को सौगात दी है, उससे हम सभी में खुशी है।
टिप्पणियाँ