मुजफ्फरनगर और पश्चिम उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों के मौलवियों में इस बात का गुस्सा है कि योगी सरकार सरकारी स्कूलों में सूर्य नमस्कार करवा रही है। इन कट्टरपंथियों ने मुस्लिम बच्चों से कहा है कि वे स्कूलों में सूर्य नमस्कार न करें।
उत्तर प्रदेश सरकार बच्चों को स्वस्थ रखने के उद्देश्य से सरकारी स्कूलों में योग, शिक्षा और आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 1 जनवरी से 7 फरवरी तक सूर्य नमस्कार भी करवा रही है। सरकार के इस फैसले का जमीयत दावतुल मुसलमीन के इसहाक गौरा ने विरोध किया है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार मुस्लिम बच्चों पर जबर्दस्ती आरएसएस का एजेंडा थोप रही है।
मदरसा जामिया शेर ए हिन्द मोहतमिम मौलाना मुफ़्ती अहमद कासमी ने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है। यहां आप किसी पर अपने विचार नहीं थोप सकते, सूर्य नमस्कार एक पूजा है जिसे मुस्लिम नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि योगी सरकार मुस्लिम बच्चों में अपने एजेंडे को थोप रही है। मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी ने भी मुस्लिम बच्चों से सूर्य नमस्कार नहीं करने का आह्वान किया है।
टिप्पणियाँ