प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के पंजाब दौरे के दौरान हुई सुरक्षा चूक की घटना के बाद से देशभर में पीएम मोदी की लंबी उम्र के लिए पूजा पाठ और हवन इत्यादि किए जा रहे हैं। ट्विटर पर भी #LongLivePMModi और #ModiJiJiyoHazaroSaal ट्रेंड कर रहा है।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री की लंबी आयु के लिए भोपाल में महामृत्युंजय मंत्र का जाप किया। उन्होंने ट्वीट किया, ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् उर्वारुकमिव बन्धनान्मृ त्योर्मुक्षीय मामृतात्। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के सुदीर्घ जीवन के लिए आज भोपाल, गुफा मंदिर में श्री महामृत्युंजय का जाप किया। हम सब देश के मुकुटमणि की दीर्घायु हेतु प्रार्थना करें। उसके बाद सीएम ने लिखा, 'यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की जिंदगी के साथ खिलवाड़ हुआ है और देश की सुरक्षा के साथ भी। कांग्रेस देश को संकट में डालने की कोशिश न करे। भगवान कांग्रेस को सद्बुद्धि दें।
सीएम ने यह भी लिखा, यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी कोटि-कोटि जनता के हृदय में बसते हैं, देश के मुकुटमणि हैं। पूरी दुनिया में भारत का मान, सम्मान, स्वाभिमान उन्होंने बढ़ाया है। वैभवशाली, गौरवशाली और संपन्न भारत का निर्माण कर रहे हैं।' उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए लिखा, 'मैं मैडम सोनिया गांधी जी और राहुल गांधी से कहना चाहता हूं कि राजनीतिक विद्वेष ऐसा भी नहीं होता कि आप राजनीतिक कटुता में ऐसे जल उठो कि कांग्रेस शासित राज्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के साथ ऐसा व्यवहार किया जाए।'
इधर दिल्ली में भी भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने अलग-अलग मंदिरों में पूजा पाठ कर मोदी के दीर्घायु होने की कामना की। भाजपा महासचिव और राज्यसभा सांसद अरुण सिंह ने पूर्वी दिल्ली के प्रीत विहार स्थित मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की लंबी आयु की कामना की। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वैजयंत पंडा ने झंडेवालान मंदिर और भाजपा महासचिव दुष्य़ंत गौतम ने कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में पूजा पाठ किया।
इससे पहले राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने प्रधानमंत्री के पंजाब दौरे में सुरक्षा में चूक पर चिंता व्यक्त की। राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने आज राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और कल पंजाब में उनके काफिले में सुरक्षा चूक की जानकारी ली। वहीं, उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने पंजाब दौरे के दौरान सुरक्षा चूक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की। श्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक का मामला सुप्रीम कोर्ट भी पहुंच गया है। इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट कल यानी 7 जनवरी को सुनवाई करेगा।
बता दें कि बुधवार को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे के दौरान उनकी सुरक्षा में गंभीर चूक हुई थी। प्रधानमंत्री को कार्यक्रम में हिस्सा लिए बिना ही लौटना पड़ा था।
टिप्पणियाँ