प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे के दौरान सुरक्षा में चूक के नए-नए वीडियो और प्रमाण सामने आ रहे हैं। कुछ वीडियो के अनुसार प्रधानमंत्री के काफिले के मार्ग में धरना देने वालों को हटाने की बजाय पंजाब पुलिस के जवान उनके साथ चाय पीते नजर आ रहे हैं। आम जनता और भाजपा नेताओं की तरफ से बनाई गई कई वीडियो मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के उस दावे को झूठा साबित कर रहे हैं, जिसमें उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में चूक नहीं हुई। लेकिन मंगलवार शाम तक कई ऐसी वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुई, जिनमें सुरक्षा में चूक साफ नजर आई। इन वीडियो में कहीं प्रदर्शन कर रहे किसानों को हटाने के बजाय पुलिस उनके साथ चाय पीती नजर आई तो कहीं लोग प्रधानमंत्री की गाड़ी तक पहुंच गए।
जालंधर के युवा नेता व भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य अमित तनेजा ने फेसबुक वाल पर एक वीडियो शेयर की। इसमें कहा कि उनकी गाड़ी प्रधानमंत्री के काफिले के बिल्कुल सामने आ गई। अमित तनेजा ने कहा कि वह खुद अपने सामने प्रधानमंत्री की गाड़ी और उनके काफिले को देखकर हैरान रह गए। प्रधानमंत्री के मार्ग में ताे परिंदा भी पर नहीं मार सकता, लेकिन इस मार्ग पर उनकी गाड़ी़ के साथ दूसरी कई गाडि़यां भी चल रही थीं। उन्होंने दावा किया कि जिस जगह पर प्रधानमंत्री की गाड़ी खड़ी की गई थी, वहां पर करीब दो घंटे से जाम की स्थिति थी और टकराव बना हुआ था। प्रधानमंत्री का काफिला उनको क्रास करके गया था और कुछ ही देर बाद जब गलत दिशा से गाडि़यां वापस आ रही थीं। इससे वे खुद भी हैरान थे। जिस फ्लाइओवर पर प्रधानमंत्री का काफिला 20 मिनट तक फंसा रहा, उसके पास ही किसानों का धरना चल रहा था। वहां लंगर लगाया गया था। लेकिन मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात किए गए पुलिस मुलाजिम भी चाय पीते नजर आए।
टिप्पणियाँ