मध्यप्रदेश के राजगढ़ में सारंगपुर थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम पाड़ल्या रोड से चार पिकअप वाहनों को पकड़ा, जिनमें ठूंस-ठूंस कर क्रूरतापूर्वक भरे हुए 21 गौवंशों को मुक्त कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। पुलिस ने मौके से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरू की है।
थाना प्रभारी आशुतोष उपाध्याय ने गुरुवार को बताया कि मुखबिर की सूचना पर ग्राम पाड़ल्या रोड स्थित पीरबाबा की मजार के सामने से पिकअप क्रमांक एमपी 9 जीजी 1034 को पकड़ा, जिसमें क्रूरतार्पूवक तीन केड़े भरे हुए थे, जिनका वध करने के उद्देश्य से ले जाया जा रहा था। पुलिस ने मौके से जैनुल पुत्र अनीस अली निवासी सिलावट बाड़ी सारंगपुर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने गौवंश को मुक्त कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 4,6,9 गौवंश अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।
वहीं, ग्राम पाड़ल्या रोड से तीन अन्य पिकअप वाहनों को पकड़ा। पुलिस ने वाहनों से 18 गौवंशों को मुक्त कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया है। पुलिस ने मौके से शाकिर पुत्र शरीफ निवासी सारंगपुर समेत दो अन्य तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 24 लाख रुपए कीमती चार पिकअप वाहन और 90 हजार रुपए कीमती गौवंश जब्त किए है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 4,6,9 पशु अतिचार अधिनियम, 11(1)घ पशु क्रूरता अधिनियम, 4,6,10 मप्र कृषक पशु परीरक्षण अधिनियम, 66/192 एमवी. एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।
सौजन्य सिंडिकेट फीड
टिप्पणियाँ