कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मिलने के बाद देशभर में कोविड केस एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में देशभर में कोविड के 90,928 नए मामले आए, वहीं, 19,206 लोग रिकवर हुए हैं। इस दौरान 325 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। वहीं, आज इटली से पंजाब के अमृतसर पहुंची एअर इंडिया की फ्लाइट में 125 यात्री कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। फ्लाइट में कुल 191 यात्री सवार थे। सभी संक्रमितों को अमृतसर में क्वारंटीन किया गया है। ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी फ्लाइट में इतनी ज्यादा संख्या में कोरोना संक्रमित मिले हैं। एयरपोर्ट के डॉयरेक्टर वीके सेठ ने बताया कि फ्लाइट से आए सभी पैसेंजर्स की कोविड जांच की गई, जिसमें संक्रमितों की पुष्टि हुई। है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देशभर में कोरोना के अब तक 3,51,09,286 मामले आ चुके हैं। इनमें से 3,43,41,009 लोग ठीक हो चुके हैं और 4,82,876 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी 2,85,401 केस एक्टिव हैं। वहीं कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,48,67,80,227 पहुंच गया है।
देश में ओमिक्रॉन के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 2,630 हो गई है। महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रॉन के सबसे ज़्यादा 797 और 465 मामले हैं। ओमिक्रॉन के 2,630 मरीज़ों में से 995 मरीज रिकवर हो गए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 153.90 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध कराई गई है। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी वैक्सीन की 18.43 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार देशभर में गुरुवार को कोरोना वायरस के लिए 14,13,030 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके बाद कुल 68,53,05,751 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
टिप्पणियाँ