मेरठ में पश्चिम उत्तरप्रदेश के पुलिस अधिकारियों को यूपी के डीजीपी मुकुल गोयल ने चेताया है कि सोतीगंज जैसा कबाड़ बाजार दूसरा न बनने पाए। डीजीपी गोयल ने ये भी कहा कि अपराधियों की जगह जेल में है। चुनाव से पहले जितने भी वांछित हैं, उन्हें जेल भेजा जाए।
डीजीपी मुकुल गोयल ने मेरठ जोन के पुलिस अधिकारियों को स्पष्ट कहा कि चुनाव से पहले जितने भी गुंडे बदमाश अपराधी किस्म के लोग हैं, उन्हें जेल में डाला जाए। चुनाव शांति पूर्वक हो, इसके लिए असामाजिक तत्वों पर नियंत्रण जरूरी है। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरे दुरुस्त रहने चाहिए और इनका विस्तार भी होना चाहिए।
डीजीपी गोयल ने कहा साइबर क्राइम हम सभी के लिए चुनौती बन चुका है। इस पर प्रभावी नियंत्रण के लिए पुलिस टीम को भी एडवांस ट्रेनिंग करवाई जाए। इस दौरान डीजीपी ने मेरठ एसएसपी प्रभाकर चौधरी की सराहना करते हुए कहा कि आपके अभियान से सोतीगंज कबाड़ बाजार के कार चोर माफिया जेल में हैं, लेकिन आप सभी को चेतावनी दे रहा हूं कि सोतीगंज कबाड़ बाजार कहीं और शिफ्ट न हो जाए। यदि ऐसा हुआ तो इसकी जिम्मेदारी आपकी होगी। डीजीपी ने देवबंद में एटीएस ट्रेनिंग सेंटर खोले जाने पर कहा कि पुलिस के आगे आतंकवाद और साइबर क्राइम भी एक बड़ा चैलेंज है, जिसके लिए हमे तैयार होना पड़ेगा।
टिप्पणियाँ