टनकपुर शारदा बैराज से नेपाल को रोज एक हज़ार क्यूसेक पानी भारत देने जा रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 9 जनवरी को इसका वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। ये पानी भारत-नेपाल संधि 1991 के तहत पड़ोसी मित्र राष्ट्र को दिया जाएगा। चंपावत जिले के टनकपुर शारदा बैराज से नेपाल के महेन्द्रनगर ग्रामीण इलाके में सिंचाई का पानी उपलब्ध कराने के लिए बरसों पुरानी लंबित योजना को भारत नेपाल सरकार की बातचीत के बाद पूरा कर लिया गया है।
बताया जाता है कि पीएम मोदी ने व्यक्तिगत रूप से इस सिंचाई योजना को पूरा करवाने में रुचि ली और इसके पीछे वजह नेपाल सरकार का अनुरोध हो सकता है। केंद्रीय जल संसाधन मंत्रालय, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्रालय के सचिव अमरजीत सिंह ने शारदा नदी पर चल रही भारत-नेपाल की पंचेश्वर जल विद्युत परियोजना का एनएचपीसी अधिकारियों के साथ पिछले महीने दौरा किया था, जिसके बाद इस नहर का काम युद्ध गति से शुरू हुआ। नहर के साथ-साथ करीब डेढ़ किमी की सड़क बनाने का काम भी पूरा हो गया है।
इस नहर के लिए शारदा बैराज से रोजाना एक हज़ार क्यूसेक पानी नेपाल को सप्लाई किया जाएगा। नेपाल में इस नहर से पानी आने की खबर से बेहद खुशी का माहौल है। भारत-नेपाल सीमा के कॉर्डिनेटर बीएस राणा के मुताबिक दोनों देशों के सीमावर्ती क्षेत्रों के लोगों में रिश्ते, पानी को बैराज से छोड़ते ही और मजबूत होंगे और महत्वपूर्ण बात ये है कि पीएम मोदी खुद इसका लोकार्पण करने जा रहे हैं।
टिप्पणियाँ