देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे के बीच आज से 15 से 18 साल के बच्चों का टीकाकरण शुरू हो गया है। वैक्सीनेशन के लिए 8 लाख से अधिक रजिस्ट्रेशन कराए जा चुके हैं। वैक्सीनेशन प्रोग्राम के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से बात भी की है। उन्होंने कहा है कि वैक्सीन सेंटर पर अलग लाइन, अलग टाइमिंग और अलग टीम बनाई जानी चाहिए।
बच्चों के टीकाकरण के लिए 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की थी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत बायोटेक की कोवैक्सीन ही एकमात्र ऐसी वैक्सीन है, जो बच्चों को दी जाएगी। टीकाकरण के लिए 15 से 18 साल के बच्चे कोविन पर पहले से बने अकाउंट के जरिए खुद ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं या अलग मोबाइल नंबर के जरिए नया अकाउंट बनाकर पंजीकरण कर सकते हैं।
टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन करना है तो सबसे पहले आपको CoWIN प्लेटफॉर्म (cowin.gov.in) पर जाना होगा। वहां बच्चों से संबंधित जानकारी जैसे नाम, उम्र आदि भरना होगा। इसके बाद बच्चों के आधार या मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करना होगा। अगर छात्र के पास आधार कार्ड या मोबाइल नंबर नहीं है तो वह 10वीं क्लास का आई कार्ड का उपयोग कर सकता है। रजिस्ट्रेशन के बाद आप वैक्सीन सेंटर सर्च कर सकेंगे और उपलब्ध होने पर अपॉइंटमेंट बुक कर सकेंगे। इस पोर्टल में राज्य, जिले या पिनकोड के अनुसार निकटतम वैक्सीन सेंटर खोजने की भी सुविधा है।
टिप्पणियाँ