कुछ दिन पहले अखिलेश यादव ने समाजवादी इत्र हाथ में लेकर प्रेस कांफ्रेंस किया था. मगर समाजवादी इत्र निर्माता पीयूष जैन के यहां छापा पड़ने के बाद अखिलेश यादव ने पीयूष जैन से किनारा कर लिया. इसके साथ ही अखिलेश यादव ने उल्टा भाजपा पर आरोप लगाना शुरू कर कर दिया. अब संबित पात्रा ने अपने ट्विटर हैंडल से अखिलेश के प्रेस कांफ्रेंस की वही तस्वीर को ट्वीट करते हुए लिखा है कि समाजवादी इत्र ने सब कुछ तितर बितर कर दिया. संबित पात्रा के ट्वीट के बाद समाजवादियों में खलबली मच गई है.
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के प्रमुख व्यवसाई पीयूष जैन के घर और दफ्तर से करोड़ों रूपये नगद बरामद हुए थे. आयकर विभाग ने पीयूष के आवास और कार्यालय में एक साथ छापा मारा था. आयकर विभाग की ओर से जारी तस्वीरों को देख कर लोग हैरत में पड़ गए थे. अलमारियों में बकायदे बंडल बांध कर काला धन जमा किया गया था.
अखिलेश यादव ने उल्टा भाजपा पर आरोप लगाना शुरू कर कर दिया. अब संबित पात्रा ने अपने ट्विटर हैंडल से अखिलेश के प्रेस कांफ्रेंस की वही तस्वीर को ट्वीट करते हुए लिखा है कि समाजवादी इत्र ने सब कुछ तितर बितर कर दिया. संबित पात्रा के ट्वीट के बाद समाजवादियों में खलबली मच गई है.
नोटों से भरे बंडल की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. पीयूष जैन कानपुर के प्रमख व्यवसायियों में से एक हैं. आयकर विभाग की टीम ने पीयूष जैन के मुंबई, कन्नौज, गुजरात और कानपुर के कार्यालय एवं आवास आदि पर भी छापेमारी की थी
पीयूष जैन, उत्तर प्रदेश के कन्नौज जनपद के मूल निवासी हैं.पीयूष जैन सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के काफी निकटस्थ माने जाते हैं. मगर छापा पड़ने के बाद अखिलेश यादव ने इनसे किनारा कर लिया. बताया जाता है कि जैन के यहां से इत्र का निर्यात भी किया जाता है. इनके परिवार के सदस्य कानपुर और मुंबई में भी रहते हैं. आरोप है कि जैन की कम्पनी ने शेल कंपनियों के नाम से लोन लिया था.
टिप्पणियाँ