आगामी विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले पश्चिम यूपी में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अंतिम और सबसे बड़ी जनसभा की तैयारी मेरठ में पूरी कर ली गयी है। पीएम मोदी कल मेरठ में मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास करने आ रहे हैं।
मेरठ जिले के सरधना शहर से सटे सलावा में पीएम मोदी की जनसभा का स्वरूप इस बार अन्य जनसभाओं से अलग होगा। युवकों और खिलाड़ियों के साथ प्रधानमंत्री मोदी संवाद करेंगे और उन्हें अपना भविष्य संवारने के लिए खेल विश्वविद्यालय की सौगात देंगे। पीएम मोदी की जनसभा करीब एक बजे शुरू होगी। इसमें मेरठ, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत आदि क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे। इसके अलावा राज्य के 75 जिलों के करीब पंद्रह हजार खिलाड़ियों को मेरठ लाने की व्यवस्था यूपी सरकार ने की है, जिनके पहुंचने का सिलसिला भी शुरू हो गया है।
जनसभा स्थल पर मेरठ के खेल सामग्री बनाने वाले पांच बड़े उद्योगों को स्टाल लगाने के लिए आमंत्रित किया गया है। पीएम मोदी और सीएम योगी इन स्टालों तक जाकर उत्पादों का अवलोकन करेंगे। पीएम मोदी की जनसभा पश्चिम यूपी के किसान गन्ना बेल्ट में किसान आंदोलन के बाद होने जा रही है। इस जनसभा में किसानों के लिए पीएम कुछ नई घोषणाएं भी कर सकते हैं।
टिप्पणियाँ