मेरठ में 2 जनवरी को प्रधानमंत्री की जनसभा से पहले सोतीगंज के कार चोर कबाड़ियों पर पुलिस ने और सख्ती की है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने मेरठ पुलिस को इस कबाड़ बाजार पर अंकुश लगाने के लिए शाहजहांपुर जनसभा में बधाई दी थी।
मेरठ पुलिस ने कबाड़ माफिया हाजी गल्ला की और करीब 15 करोड़ की संपत्ति को जब्त करते हए अपनी सील लगा दी है। वेस्टर्न रोड प्लाट नंबर 235 में अवैध रूप से बनाए गए गोदाम को पुलिस ने कुर्क किया है। मेरठ एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि अकेले हाजी गल्ला की सौ करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी को सील किया गया है। हाजी गल्ला की पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड और दिल्ली मे भी संपत्तियों की जानकारी मिली है, जिसकी जांच करने के लिए पुलिस की टीम भेजी गई है।
एसएसपी ने बताया कि हाजी गल्ला के अलावा 30 बड़े कबाड़ी ऐसे हैं, जिनपर कारवाई की गई है। अभी सोतीगंज कबाड़ बाजार को खुलने नहीं दिया जा रहा है। पहले कबाड़ियों को अपने सामान की खरीद के बारे में बताना होगा फिर उसकी जांच होगी, उसके बाद दुकान खुलने देंगे। जो कबाड़ी अपना कारोबार बदलना चाहते हैं, प्रशासन उनके लिए लोन लेने में मदद कर रहा है।
उन्होंने बताया कि मन्नू कबाड़ी, हाजी इकबाल भी ऐसे कबाड़ी हैं, जिनके यहां चोरी के वाहनों के पुर्जे मिले हैं। इस बात पर भी निगाह रखी जा रही है कि मेरठ से कबाड़ बाजार कहीं और तो शिफ्ट नहीं हो रहा है। इसके लिए गाजियाबाद, बुलंदशहर, हापुड़ और मुजफ्फरनगर पुलिस को सचेत किया गया है।
लग्जरी कारों को चुरा कर यहां सस्ते में बेचने वाले चोरों के नेटवर्क को पुलिस अपने रडार पर रखे हुए है, जल्द ही ऐसे तत्व जेल में होंगे।
टिप्पणियाँ