उत्तराखंड के दूसरे बड़े शहर हल्द्वानी की सड़कों पर आज मोदी मैजिक दिखा। एमबी इंटर कॉलेज मैदान हजारों की भीड़ से पटा था। उससे ज्यादा लोग प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को देखने के लिए सड़कों पर खड़े रहे। जैसे ही प्रधानमंत्री का काफिला वहां से गुजरा भीड़ ने मोदी-मोदी के नारे लगा कर उन्हें भी रुकने को मजबूर कर दिया। पीएम ने अपनी बुलेटप्रूफ कार का दरवाजा खोल कर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।
हजारों लोगों की भीड़ न सिर्फ सड़कों पर थी बल्कि मैदान के आसपास की छतों पर छज्जों पर भी उनको सुनने के लिए थी। पीएम ने प्यार जताने के लिए आभार प्रकट किया और उनसे बिल्डिंग में सावधानी पूर्वक खड़े रहने का निवेदन भी किया।
मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत कुमायूंनी भाषा से की और अंत में भी अपने लिए कुमायूंनी भाषा में ही आशीर्वाद मांगा। मोदी को प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने उत्तराखंड की टोपी पहनाई, इस पर प्रधान मंत्री खासे अभिभूत नजर आए। उन्होंने कहा भी कि यह उनके लिए सम्मान की बात है।
कुमायूं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी में प्रधानमंत्री मोदी की ये पहली बार जनसभा हुई। इससे पहले वो दो बार उधमसिंह नगर में ही जनसभा थी। आज की जनसभा में उमड़ी भीड़ से बीजेपी नेता गदगद नजर आए। माना जा रहा है कि ये जनसभा हल्द्वानी के इतिहास की सबसे बड़ी ऐतिहासिक जनसभा रही।
टिप्पणियाँ