प्रतीकात्मक चित्र
बिजनौर जिले के भूतपुरी अफजलगढ़ चौराहे पर पिछली रात सिपाही को घायल कर राइफल लूटकर फरार होने वाले रहमान को पुलिस ने उत्तराखंड से गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से लूटी गई राइफल भी बरामद कर ली गयी है।
पुलिस के अनुसार राइफल लूटने में रहमान के साथ एक और शख्स हैदर भी था। वह काशीपुर का रहने वाला है। उसके पास राइफल की मैगजीन है। हैदर की तलाश में दोनों राज्यो की पुलिस दबिश दे रही है। एसपी डॉ प्रवीण रंजन ने बताया कि सिपाही ललित और होमगार्ड रात्रि गश्त पर थे। भूतपुरी चौराहे पर जेसीबी चालक और हैदर, रहमान का विवाद हो रहा था।
दोनों पुलिसकर्मियों ने अपनी बाइक रोक कर विवाद को सुलझाने की कोशिश की तभी आरोपियों ने सिपाही को तमंचे की बट मारकर घायल कर दिया और राइफल-मैगजीन लेकर बाइक से उत्तराखंड की तरफ फरार हो गए। पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर त्वरित कारवाई करते हुए रहमान को उत्तराखंड से गिरफ्तार कर लिया है।
Leave a Comment