गत दिनों डोम्बिवली (महाराष्ट) में प्रख्यात लेखक और व्याख्याता डॉ. सच्चिदानंद शेवड़े की षष्टिपूर्ति पर एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर उनकी 50वीं पुस्तक ‘डावी विषवल्ली’ का लोकार्पण भी हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे पूर्व मुख्यमंत्री और इस समय महाराष्ट्र विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस। उन्होंने कहा कि अगर कोई बंदूक लेकर मुकाबला करे तो उससे निपटना बहुत आसान है, लेकिन यदि कोई विचार के स्तर पर विष फैलाए तो उससे लड़ना बहुत ही कठिन है। हमें इसी परिप्रेक्ष्य में शहरी नक्सलवाद को समझना होगा।
उन्होंने कहा कि त्रिपुरा में जो घटना हुई ही नहीं, उसकी आड़ में पिछले दिनों अमरावती में भारी हिंसा की गई। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को हटा नहीं सकते तो मुट्ठी भर लोग इस तरह से अराजकता फैलाते हैं। ये लोग उदारवादी नहीं, उधारवादी हैं, उनकी हरकतों पर रोक लगाने की आवश्यकता है। इस अवसर पर अनेक गण्यमान्यजन उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ