उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि मालेगांव ब्लास्ट मामले में कांग्रेस को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। कांग्रेस ने देश में सर्वाधिक समय तक शासन किया, लेकिन शासन किस रूप में कर रही थी, आज आपने महाराष्ट्र ATS पर बयान देखा होगा। उस समय भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को नेताओं, राष्ट्रीय स्वयं संघ के नेताओं और हिंदू नेताओं को कैसे ये लोग झूठे मुकदमे में फंसाने का कार्य कर रहे थे। आपने मालेगांव विस्फोट के मामले में देखा होगा। कांग्रेस का स्वार्थ देश के लिए अपराध है। इसके लिए कांग्रेस के नेताओं को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए।
सीएम योगी ने कहा कि आतंकवादियों को प्रेरित और पोषित करने वाली कांग्रेस देश के साथ कैसे खिलवाड़ कर रही है, किसी से छिपा नहीं है। पहले जब सत्ता में थे तब आतंकियों को प्रेरित और प्रोत्साहित करते थे और हिंदू संगठनों पर झूठे मुकदमे दर्ज करते थे। आज जब सत्ता के बाहर हैं तो हर उस कार्य का विरोध करते हैं, जो कार्य जनता के हित के लिए हो।
बता दें कि बीते मंगलवार को मालेगांव ब्लास्ट मामले में गवाह ने बड़ा खुलासा किया है। NIA कोर्ट में उसने ATS पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों ने उस पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, स्वामी असीमानंद और इंद्रेश सहित चार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं का नाम लेने का दबाव बनाया था। गवाह ने यह भी कहा कि उसके परिवार को परेशान किया गया था, जिस वजह से मजबूरी में उसने योगी आदित्यनाथ का नाम लिया था। इस मामले में अब तक कुल 15 गवाह इस मामले में कोर्ट के सामने अपने पहले के दिए बयान से मुकर चुके हैं।
टिप्पणियाँ