मेरठ जेल में बंद कबाड़ कार चोर माफिया इरफान की पांच करोड़ की संपत्तियों को पुलिस ने खाली करवाकर अपना ताला लगा दिया है। इमारत और दुकानों में रहने वाले किराएदारों ने पहले तो विरोध किया, जब पुलिस ने उन्हें पूर्व में दिया नोटिस दिखाया तो वो खुद ही अपना सामान निकालने लगे।
पुलिस एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि इरफान कबाड़ी, जिसे यहां राहुल काला के नाम से जानते हैं। सोतीगंज में कबाड़ के साथ-साथ चोरी की गाड़ियों को काटने का धंधा करता था। इरफान इस वक्त जेल में है और जांच एजेंसियों द्वारा उससे पूछताछ की गई है, जो सम्पत्तियां हमारे सामने आ रही हैं, उन्हें चिन्हित करके कुर्क किया जा रहा है। पूछताछ से लेकर कुर्की तक की वीडियोग्राफी करवाई जा रही है। इरफान पर पहले से ही 10 मुकदमे दर्ज हैं। इसे कबाड़ माफिया करार दिया जा चुका है।
टिप्पणियाँ