आर्गनाइज्ड क्राइम एंड करप्शन रिपोर्टिंग प्रोजेक्ट (OCCRP) ने दुनिया भर के भ्रष्टाचारियों की जो नई सूची बनाई है उसमें 2021 के सबसे भ्रष्ट लोगों के नाम दिए गए हैं। इस सूची में अन्य 'भ्रष्टाचारियों' के साथ ही अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति अशरफ गनी का नाम भी दर्ज किया गया है। बता दें कि ओसीसीआरपी संस्था तमाम देशों के स्वतंत्र मीडिया समूहों को गैर-मुनाफा खोजी समाचार उपलब्ध कराती है।
ओसीसीआरपी की ताजा रिपोर्ट बताती है कि इस सूची में बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको सबसे ऊपर हैं। इस सूची में सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद, तुर्की के राष्ट्रपति रेसिप तैयप एर्दोगन तथा आस्ट्रिया के चांसलर सेबेस्टियन कुर्ज भी शामिल हैं।
इस सूची में अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति अशरफ गनी का नाम इसलिए शामिल किया गया है क्योंकि OCCRP संस्था के अनुसार, गनी ने मुसीबत के समय अपने देशवासियों को दुख झेलने और मरने के लिए छोड़ दिया था। संस्था के सहायक संस्थापक सुलिवन के अनुसार, अशरफ गनी को इस सूची में उनके भ्रष्टाचार तथा अक्षमता की वजह से जगह दी गई है। सुलिवन ने कहा कि गनी बेशक अपने भ्रष्टाचार तथा अपनी जबरदस्त अक्षमता का प्रदर्शन कर रहे थे। वे ऐसे नेता हैं जिन्होंने अफगानिस्तान में मुसीबत के दौर में अपने लोगों का साथ छोड़ दिया था।
संस्था के सहायक संस्थापक सुलिवन के अनुसार, अशरफ गनी को इस सूची में उनके भ्रष्टाचार तथा अक्षमता की वजह से जगह दी गई है। सुलिवन ने कहा कि गनी बेशक अपने भ्रष्टाचार तथा अपनी जबरदस्त अक्षमता का प्रदर्शन कर रहे थे। वे ऐसे नेता हैं जिन्होंने अफगानिस्तान में मुसीबत के दौर में अपने लोगों का साथ छोड़ दिया था।
भ्रष्टाचार से जुड़ी यह रिपोर्ट तैयार करने वाले छह पत्रकारों तथा जानकारों के एक पैनल ने लुकाशेंको को इस साल की सूची में सबसे ऊपर रखा है। बता दें कि इस पैनल में अरब रिपोर्टर्स फोर इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिज्म के महानिदेशक रावन दमन, विल फिट्जगिब्बन, इंटरनेशनल कंसोर्टियम आफ इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट्स के सीनियर रिपोर्टर बोयान्ग लिम, पुलित्जर सेंटर के एक सीनियर एडिटर लुई शेली, जार्ज मेसन यूनिवर्सिटी में शार स्कूल आफ पालिसी एंड गवर्नमेंट से जुड़े लेखक तथा प्रोफेसर पाल राडू, पुरस्कार विजेता सीमा पार खोजी संवाददाता तथा OCCRP के सह-संस्थापक तथा निदेशक ड्रू सुलिवन शामिल हैं।
भ्रष्टाचारियों की ओसीसीआरपी की रिपोर्ट को देखें तो 67 साल के लुकाशेंको 1993 से बेलारूस में राज करते आ रहे हैं। चुनावों में धांधली, प्रतिरोधी स्वर उठाने वालों के दमन से लेकर प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार करके उनकी पिटाई कराने जैसी चीजों में लुकाशेंको का नाम जुड़ा हुआ है।
रिपोर्ट आगे बताती है कि असद सीरिया को एक विनाशकारी गृहयुद्ध में झोंकने के दोषी हैं जिन्होंने सत्ता पर रहते हुए करोड़ों डालर की कथित चोरी की है। उधर तुर्की के एर्दोगन एक भ्रष्ट सरकार के अगुआ रहे हैं जिसने राज्य के तहत आने वाले बैंकों का ईरानी तेल के लिए चीन के पैसे का शोधन करने में उपयोग किया। आस्ट्रियन पीपुल्स पार्टी के नेता कुर्ज पर नौ राजनेताओं तथा अखबारों के साथ गबन करने और रिश्वत खाने के आरोप लगाए गए थे।
A Delhi based journalist with over 25 years of experience, have traveled length & breadth of the country and been on foreign assignments too. Areas of interest include Foreign Relations, Defense, Socio-Economic issues, Diaspora, Indian Social scenarios, besides reading and watching documentaries on travel, history, geopolitics, wildlife etc.
टिप्पणियाँ